Jaundice – पीलिया

पीलिया  

पीलिया रोग के लक्षण जानलेवा भी साबित हो सकते हैं, इसलिए हमेशा पीलिया होने पर उसका तुरंत उपचार या घरेलु इलाज करवालेना चाहिए. पढ़िए पीलिया में कौन-कौन से लक्षण दिखाई देने लगते हैं

इसलिए होता हैं जॉन्डिस

रक्त में बिलीरुबिन की अत्यधिक मात्रा पीलिया का कारण होती हैं. पीला-नारंगी रंग का पदार्थ, बिलीरुबिन लाल रक्त कोशिकाओं में पाया जाता हैं, जो ऑक्सीजन वहां करता हैं. जब लाल रक्त कोशिकाएं मृत होती हैं और शरीर इनकी जगह नई कोशिकाएं बनता हैं तब अपशिष्ट या मृत कोशिकाएं को यकृत से छान देता हैं. जब यकृत किन्ही कारणों से इन्हें नहीं छान पाटा हैं तो रक्त में बिलीरुबिन बढ़ने लगती हैं. अत्यधिक मात्रा की वजह से बिलीरुबिन धीरे-धीरे आस-पास के उत्तकों में चला जाता हैं. बिलीरुबिन की जांच के जरिये ही पीलिया का पता लगाया जा सकता हैं. लक्षण दिखने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए.

पीलिया के लक्षण - 

  1. पिली पढ़ जाती हैं
  2. चेहरा भी पीला-पीला हो जाता हैं
  3. पूरा शरीर पिले रंग का दिखाई देने लगता हैं
  4. नाख़ून पर पीलापन आ जाता हैं
  5. भूख नहीं लगती हैं
  6. उल्टियां होती हैं
  7. बुखार बना रहता हैं
  8. पेट में दर्द भी होता हैं
  9. पेशाब हलके गहरे रंग की आने लगती हैं आदि यह सभी पीलिया रोग के लक्षण हैं.
  10. हाथों में खुजली चलना

पीलिया के कारण -

  1. बाजार की गन्दी चीजें खाना
  2. किसी बीमार व्यक्ति का झूठा खाना व पिने से
  3. खून की कमी होने से
  4. लिवर की कमजोरी से

 

 

Get Treatment Course

Fix Appointment