Kidney Stone – गुर्दे में पथरी

लक्षण
अगर पेट दर्द भी हो रह हो और दर्द के कारण उल्टियां भी हो रही हो.
किडनी स्टोन्स के कारण तेज दर्द के समय बुखार और जुकाम होना
यूरिन में से रक्त जैसा पदार्थ आने लगना और यूरिन पास करते समय बहुत मुश्किल होना
अगर स्टोन्स किडनी और ब्लैडर को जोड़ने वाली तुबे में आकर फंस जाए और मूत्र की निकासी को ब्लॉक कर दे तो बहुत ही बुरा दर्द होता हैं. कई बार स्टोन्स पास भी हो जाता हैं लेकिन दर्द बना रहता हैं. अधिकांश मामलों में इससे कई स्थाई नुकसान नहीं होता हैं.

Get Treatment Course

Fix Appointment