Male Infertility -मर्दाना कमजोरी

Male Infertility -मर्दाना कमजोरी

पुरूषों में मर्दाना कमजोरी वह अवस्था है जिसमें एक फर्टाइल पुरूष, महिला को गर्भधारण करवाने में असफल रहता है। पुरूषों में मर्दाना कमजोरी का सबसे आम कारण शुक्राणुओं का कम उत्पादन एवं सीमन की कम गुणवत्ता है।

मर्दाना कमजोरी के कारण :-

1. शुक्राणुओं का कम उत्पादन (Low Sperm Count)

शुक्राणुओं का कम उत्पादन पुरूषों में बांझपन/कमजोरी के सबसे आम कारणों में से एक है जिसमें टेस्टिस सामान्य से कम संख्या में शुक्राणुओं का उत्पादन करते है और ये शुक्राणु भी कम गुणवत्ता और कमजोर होते है जो प्रभावी रूप् से कार्य नहीं कर पाते है। शुक्राणुओं की कम संख्या के सबसे आम कारण infection,tension और hypothalamus and pituitary gland  जो men sex hormone का उत्पादन करती है का सही कार्य नहीं करना है…… पुरूष infertility के दो-तिहाई मामले शुक्राणुओं के कम उत्पादन और शुक्राणुओं की कम गुणवत्ता के कारण होते है….

2. इन्फेक्शन (Infection)

टेस्टिस इन्फेक्शन, मुख्य रूप से सेक्शूअली ट्रैन्स्मिटिड इन्फेक्शन जैसे क्लैमाइडिया और गोनोरिया भी शुक्राणुओं के उत्पादन और गुणवत्ता को प्रभावित करते है। ये इन्फेक्शन शुक्राणुओं के प्रवाह मार्ग में सहायक नलिका को अवरूद्ध कर देते है। यह प्रोस्टेट की सूजन और टेस्टिस की सूजन को बढ़ाता है जिससे टेस्टिस की भारी क्षति होती है। लेकिन ज्यादातर मामलों में शुक्राणुओं को बचा लिया जाता है और सहायक प्रजनन तकनीक में उपयोग किया जाता है।

3. शुक्राणु परिवहन में समस्या (Low Sperm Motility)

शुक्राणु परिवहन में समस्या मर्दाना कमजोरी का दूसरा सबसे आम कारण है। वे नलिकाएँ जो शुक्राणुओं को टेस्टिस से पेनिस में ले जाती है चोट या बीमारी के कारण क्षतिग्रस्त हो सकती है या अवरूद्ध हो सकती है जिससे शुक्राणुओं का प्रवाह रूक जाता है। जो सिस्टिक फाइब्रोसिस से पीडि़त है, उनको भी शुक्राणु परिवहन संबंधी समस्या का face करना पड़ सकता है…… five in one male मर्दाना कमजोरी के मामले इसी समस्या की वजह से होते है….

4. हॉर्मोन संबंधी समस्याएँ (Hormonal Problem)

पुरूष में मर्दाना कमजोरी का आम कारण हॉर्मोन संबंधी समस्या है। कभी-कभी, पिट्यूटरी ग्लैन्ड वृषण टेस्टिस तक सही संकेत नहीं पहुंचा पाते है, जिससे टेस्टोस्टेरोन का उत्पादन कम होता है(मेल हाइपोगोनेडिज्म) और taxes द्वारा sperm का उत्पादन low होता है. . . अन्य हॉhormonal प्रणाली जैसेpituitary, हाइपोथैलेमस और एड्रीनल ग्लैन्ड में गड़बड़ी भी पुरूषों की फर्टिलिटी को प्रभावित करती है।

5. वैरिकोसिल (Varicocele)

वैरिकोसिल जो की मर्दाना कमजोरी का एक आम कारण है, उसका उपचार किया जा सकता है। यह टेस्टिकल संबंधी गड़बड़ी की वह अवस्था है जिसमें टेस्टिस के खराब पदार्थों को ले जाने वाली veins spread व swell जाती है जिससे taxes की प्राकृतिक रूप से cold होने की प्रक्रिया रूक जाती है….. …..

स्क्रोटम का बढ़ा हुआ तापमान शुक्राणुओं की कमी और उनकी गतिहीनता से सीधे तौर पर संबंधित है। शुक्राणुओं की सामान्य गति और उनकी संख्या बढ़ाने के लिए इस अवस्था का उपचार किया जा सकता है।

6. सर्जरी या चोट (Surgery or Injury)

कुछ diseases के लिए long treatment और meddicines me का tmentreat, hernia के लिए या taxes में दोष जैसे ऊंचे टेस्टिस या मुड़े हुए टेस्टिस आदि को दूर करने के लिए रेडियोथैरेपी या सर्जरी पुरूषों में बांझपन का कारण हो सकती है। खेल के दौरान टेस्टिस को गंभीर चोट लगना या लड़ाई के दौरान झटका लगना आदि रक्त की आपूर्ति को बंद कर टेस्टिस को स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त कर सकता है। इस प्रकार शुक्राणुओं के उत्पादन की प्रक्रिया रूक जाती है।

Treatment Course

Fix Appointment