Craziness – पागलपन 

पागलपन

  • पागलपन का कारण मन की स्वाभाविक अवस्था में गड़बड़ी हो जाने को ही उन्माद कहते हैं। बहुत ज्यादा परिश्रम या उद्वेग, ज्यादा खाना-पींना या इन्द्रिय-परिचालन, ज्यादा शराब या गांजा पीना, स्वास्थ्य भंग, निराशा और मिर्गी आदि इस बीमारी के मुख्य कारण हैं। पूर्वजों (पुरखों) को उन्माद रोग रहना, गर्मी रोग, मस्तिष्क या मेरुदण्ड की यान्त्रिक बीमारियां, शरीर में गहरी चोट लगना, अनुचित शिक्षा, हमेशा भयानक घटनाओं वाली किताब पढ़ना आदि इसके प्रमुख कारण हैं। असफलता का कष्ट, अन्याय की सुनवाई न होने पर, घाटे से, बेकारी से, परिवार या समाज में महत्व न मिलने पर भी व्यक्ति पागल हो सकता है।
  • लक्षण कपड़े फाड़ना, मारना, काटना, बेकार ही हाथ पैरों का चलाना या बोलना या चेहरा तथा आंखों की भाव-भंगिमा बदली हुई होना, गलत देखना, गलत सुनना या अंट-शंट बकना या बड़बड़ाना या चुप रहना, याददाश्त की कमी, बुद्धि का बिगड़ना, किसी काम में दिल न लगना, क्रोध, प्रसन्नता, शोक, रोना आदि मानसिक भावों की अधिकता, अपनी इच्छा-शक्ति को काबू में न रखना, आत्महत्या की इच्छा, प्रियजनों का अनादर करना, नींद न आना, सिरदर्द रहना, जननेन्द्रिय का काम रुक जाना, लगातार प्रलाप करना आदि इस रोग के लक्षण हैं।

Get Treatment Course

Fix Appointment