Premature ejaculation – शीघ्रपतन

प्रीमैच्योर इजेकुलेशन जिसे हिंदी में शीघ्रपतन (Shighrapatan) या बोलचाल की भाषा में early discharge भी कहा जाता है बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है और सामान्यतः दुनिया भर के  30% से 40 % पुरुषों में पाई जाती है. अमेरिका में The National Health and Social Life Survey (NHSLS) में पाया गया कि वहां के 30% adult males शीघ्रपतन से ग्रसित हैं. ये भी माना जाता है कि हर पुरुष अपने जीवन काल में कभी न कभी शीघ्रपतन की समस्या से ग्रस्त होता है.इसलिए अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो खुद को अकेला मत समझिये, आप अकेले नहीं जूझ रहे बल्कि एक-तिहाई पुरुष जाति   आपके साथ है.   लेकिन, चूँकि लोग इस बारे में openly किसी से बात नहीं करते इसलिए उन्हें लगता है कि बस वे ही इससे परेशान हैं.

 

शीघ्रपतन के लक्षण

बार-बार प्रयास करने पर भी सेक्स के दौरान ejaculation को 1 मिनट तक ना रोक पाना

सेक्स को टालना

संभोग करने के बाद एक guilt feeling का होना कि आप partner को संतुष्ट नहीं कर पाए

सेक्स करने से पहले मन में शीघ्रपतन का डर आना

शीघ्रपतन के प्रकार / Types of Premature Ejaculation in Hindi

शीघ्रपतन दो प्रकार का होता है:

 

लाइफ लॉन्ग  (प्राइमरी): यह व्यक्ति को शुरू से लेकर अंत तक रहता है. यानि early discharge की प्रॉब्लम पहली बार सेक्स करने से लेकर जब तक वह सेक्स करता है तब तक बनी रहती है.

एक्वायर्ड (सेकेंडरी) : इस मामले में पहले व्यक्ति नॉर्मल तरीके से ejaculate करता है लेकिन बाद में उसे शीघ्रपतन की शिकायत शुरू हो जाती है.

शीघ्रपतन के कारण  

अभी तक शीघ्रपतन का सटीक कारण पता नहीं लगाया जा सका है. जहाँ पहले इसे एक psychological problem समझा जाता था वहीँ अब इसे psychological और biological factors का combined effect माना जाता है.

Premature ejaculation (PE) इन कारणों से हो सकता है:

  • सेक्स करने का अनुभव ना होना
  • नए पार्टनर के साथ सेक्स करने पर PE हो सकता है
  • कुछ विशेष positions में सेक्स करने पर भी PE हो सकता है
  • बहुत दिनों के बाद सेक्स करने पर प्रीमैच्योर इजैकुलेशन की स्थिति आ सकती है
  • फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करने की टेंशन
  • स्ट्रेस या चिंता, ये सम्भोग या किसी अन्य समस्या को लेकर भी हो सकती है
  • डीप्रेशन
  • किसी दवा का साइड इफ़ेक्ट
  • पेनिस के स्किन का हाइपर सेंसिटिव होना( ऐसे मामलो में numbing creams मददगार होती हैं)
  • लड़कपन में पकड़े जाने के डर से जल्दबाजी में किया गया सेक्स बाद में भी PE cause कर सकता है
  • मन में सेक्स को लेकर guilt feeling होना कि ये गन्दी चीज है
  • इस बात की चिंता होना कि सेक्स के दौरान पेनिस देर तक खड़ा नहीं रह पायेगा, जड़ी एजैक्युलेट करने का पैटर्न बना सकता है
  • संबंधों में समस्या:यदि आप पहले किसी और के साथ सेक्स करते समय PE नहीं होता था, तो संभव है कि current partner के साथ आपके संबधों में कोई दिक्कत है, जिससे ये समस्या आ रही है.
  • हार्मोनल प्रॉब्लम
  • ब्रेन केमिकल्स का एब्नार्मल लेवल
  • Ejaculatory system की abnormal reflex activity
  • कुछथैरेड सम्बंधी समस्याएं
  • प्रोस्टेट या मूत्रमार्ग में सूजन या संक्रमण
  • अनुवांशिक कारण
  • सर्जरी या आघात के कारण नसों में हुई क्षति
  • डायबिटीज
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • प्रोस्टेट डिजीज

Get Treatment Course

Fix Appointment